HomeShare Marketशेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेसेंक्स 59300 और निफ्टी 17600 के पार...

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेसेंक्स 59300 और निफ्टी 17600 के पार खुला

Share Market Opening Bell: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। यह लगातार छठा दिन है जब मार्केट में तेजी बरकरार है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178 अंकों की उछाल के साथ 59381 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17622 के स्तर पर खुला। 

यह भी पढ़ें: पॉलिसी बाजार ने किया कंगाल, 52 हफ्ते के हाई से 73 फीसद लुढ़का शेयर भाव, एक्सपर्ट बोले-तुरंत खरीदें

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 221 अंकों की बढ़त के साथ 59424 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी  54 अंकों की तेजी के साथ 17618 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एक्सिस बैंक, टाइटन, एचडीएफसी लाइफ, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और महिन्द्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में बजाज फाइनेंस, यूपीएल, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और दिविस लैब।

दिवाली पर मुहूर्त कारोबार शाम सवा छह बजे से

विक्रम संवत 2079 के शुभारंभ के अवसर पर दिवाली के दिन देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मुहूर्त कारोबार इस वर्ष एक घंटे का होगा। यह शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा।

शुभ माना जाता है दिवाली के दिन निवेश

बीएसई के अनुसार 24 अक्टूबर को शाम छह बजे से प्री ओपन सत्र शुरू होगा जो 6.08 बजे समाप्त होगा। इसके बाद आम निवेशकों के लिए 6.15 बजे से कारोबार की शुरूआत होगी जो एक घंटे तक 7.15 बजे तक चलेगा। दिवाली के दिन निवेश को शुभ माना जाता है और इस दिन अधिकांश बड़े निवेशक या कंपनियां शेयर बाजार में खरीद बेच करती हैं।

गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के बावजदू शेयर बाजार बढ़त पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 95.71 अंक चढ़कर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार में तेजी आई।

सेंसेक्स 95.71 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,202.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,273.85 अंक के उच्चतम और 58,791.28 के निचले स्तर तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.70 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,563.95 अंक पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular