Share Market Live Update: मंगलवार को जहां भारतीय शेयर बाजार औंधेमुंह गिरे, वहीं अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक रही। बढ़त के साथ बंद अमेरिकी शेयर बाजारों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है।
पिछले पांच सत्रों की गिरावट पर बंद होने के बाद आज यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर 56,741 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। हालांकि, मंगलवार को भी बाजार हरे निशान के साथ खुलकर चंद मिनटों में ही लाल निशान पर आ गया था।
बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 1.45 फीसद ऊपर यानी 499 अंकों की बढ़त के साथ 34911 रुपये पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.15 फीसद उछल कर 13619 पर बंद हुआ तो एसएंडपी में भी 1.61 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यह 70 अंकों की तेजी के साथ 4462 पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें
शेयर बाजार में गिरावट की 3 बड़े कारण, 5 दिन में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 407 अंकों की तेजी के साथ 556870 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 113 अंकों के फायदे के साथ 17072 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। अडानी विल्मर में आज तेजी है तो अडानी पवर भी तेजी से भाग रहा है।
मंगल को अमंगल: 5 दिन में 9.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई। कारोबार समाप्त होने से पहले बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 703.59 अंक टूटकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार समाप्त होने से पहले बिकवाली दबाव से 703.59 अंक की गिरावट के साथ 56,463.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 57,464.08 अंक तक गया और नीचे में 56,009.07 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215 अंक यानी 1.25 प्रतिशत टूटकर 16,958.65 अंक पर बंद हुआ।