HomeShare Marketशेयर बाजार की बढ़त के शुरुआत, सेंसेक्स 55588 के पार खुला, निफ्टी...

शेयर बाजार की बढ़त के शुरुआत, सेंसेक्स 55588 के पार खुला, निफ्टी में भी तेजी

Share Market Live Update:  पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आने के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21 अंकों के फायदे के साथ 55588  के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ 16,594.40 के स्तर से की।

1 जून से बैंकिंग, बीमा, एलपीजी के दाम समेत इन 10 बड़े बदलाव से पड़ेगा आपकी जेब पर असर
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 16611 के स्तर पर था। सेंसेक्स भी 95 अंक चढ़क कर 55661 के स्तर के पार पहुंच गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में  टाइटन, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाईटीसी, इंडसइंड बैंक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

मंगलवार का हाल: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर विराम

शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर बंद हुआ। एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच यह गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

संबंधित खबरें

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 फीसद गिरकर 55,566.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 556.6 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक यानी 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 16,584.55 अंक पर बंद हुआ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular