HomeShare Marketशेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 62000 और निफ्टी 18350 के पार...

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 62000 और निफ्टी 18350 के पार खुला

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update:घरेलू शेयर बाजार में आज भी रौनक है। शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोहरे शतक की बढ़त के बदौलत 62158  के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 183 57 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस 73 अंक नीचे 33487, एसएंडपी 10 अंक की तेजी के साथ 4129 और नैस्डैक 77 अंक टूटकर 12179 के स्तर पर बंद हुआ।  सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही।

 छोटे शेयर का बड़ा कमाल, 15 दिन में पैसा डबल, एक साल में कर दिया छह गुना

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स थोड़ा डाउन होकर महज 71 अंकों की बढ़त के साथ 62011 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 18325 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में आईटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर था। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस में तेजी थी। वहीं, टाटा मोटर्स, मारुति, सनफार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल, नेस्ले, टाटा स्टील, पावर ग्रिड जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे।

अडानी के सभी 10 स्टॉक्स में खरीदारी

अडानी ग्रुप के अडानी ग्रीन, एसीएसी, अंबुजा सीमेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular