HomeShare Marketशेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 61300 और निफ्टी 18100 के पार...

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 61300 और निफ्टी 18100 के पार खुला

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update: 1 मई की छुट्टी समेत लगातार तीन दिनों तक बंद रहे बाजार ने आज दमदार शुरुआत की है। वह भी तब, जब अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। मई के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 189 अंकों की बढ़त के साथ 61301 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18124 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक ऊपर 61360 के स्तर पर था तो निफ्टी 72 अंकों की बढ़त के साथ 18137 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एसबीआई लाइफ, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज  जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में इंडसइंड बैंक।

टाटा मोटर्स, विप्रो जैसे ये 5 स्टॉक्स आज करा सकते हैं मुनाफा, एक्सपर्ट से जानें किस भाव पर खरीदें और बेचें

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की केवल 4 कंपनियों के शेयर में गिरावट नजर आ रही है।  एनडीटीवी, अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट जहां लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे, वहीं अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular