Share Market Live Update: शुक्रवार और सोमवार की रैली के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर आज घरेलू मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269 अंकों की गिरावट के साथ 54251 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की। डाऊ जोंस 215 अंक गिरकर 31072 पर बंद हुआ। सोमवार को गिरावट का रुख नैस्डैक में भी रहा। नैस्डैक 92 प्वाइंट गिरकर 11360 और एसएंडपी 32 अंक टूटकर 3830 के स्तर पर बंद हुआ।
राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरेट बैंक स्टॉक आपको कर देगा मालामाल, अगले कुछ दिनों में ₹132 तक जा सकता है भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 179 अंकों की उछाल के से 54341 पर था। वहीं 49 अंक ऊपर 16228 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एशिएन पेंट्स, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर थे।
सोमवार का हाल
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच आईटी, तेल और गैस तथा बैंक शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी आई।
Good Return: अडानी ट्रांसमिशन समेत ये 4 स्टॉक 15 दिन में करीब 40 फीसद तक उछले
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,521.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 795.88 अंक तक चढ़ गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 229.30 अंक यानी 1.43 प्रतिशत मजबूत होकर 16,200 अंक के पार 16,278.50 अंक पर बंद हुआ।