Share Market Live Update: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की तेजी पर ब्रेक लग गया है। जुलाई के आखिरी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुला।
बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 55877 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 55921के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 44 अंक नीचे 16674 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर, टाइटन और यूपीएल जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में रिलायंस, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयर थे।
बता दें ऐसी अटकलें हैं कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 26-27 जुलाई की बैठक में ब्याज दरों में 0.50-0.75 पर्सेंट तक की वृद्धि कर सकता है। इससे भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी तेज हो सकती है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 पर्सेंट के लाभ में रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523 करोड़ की बढ़ोतरी हुई।