Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 179 अंकों की गिरावट के साथ 60080 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ 17898 के स्तर से हुई।
गौतम अडानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मस्क से लेकर एलिशन तक की घट रही दौलत
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंकों के नुकसान के साथ 60130 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 17913 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड, आईटीसी, स्टेट बैंक और हीरो मोटर्स के शेयर थे तो लूजर में डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, सिप्ला, विप्रो और टेक महिंद्रा।
बुधवार को बाजार में तेजी की पांच वजह
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 417.92 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,260.13 अंक पर बंद हुआ।इस साल पांच अप्रैल के बाद पहली बाद सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 अंक का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार किया गया है।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 17,944.25 अंक पर बंद हुआ। चार सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
बाजार में तेजी की पांच वजह
1 कच्चे तेल के दाम में नरमी
2 खुदरा और थोक महंगाई दर में लगातार गिरावट
3. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती
4. विदेशी निवेशकों की अगस्त में लगातार खरीदारी
5. दुनिया के मुकाबले भारत की कारोबारी गतिविधियों में तेजी