Share Market Live Update: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 158 अंकों के नुकसान के साथ 55610 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की।
अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों के गिरे भाव, एक हफ्ते में 14.33 फीसद तक की गिरावट, क्या करें निवेशक
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 55408 के स्तर पर था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और सन फार्मा को छोड़ बाकी 26 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी भी 114 अंकों की बढ़त के साथ 16469 के स्तर पर था।
मौद्रिक समीक्षा, वैश्विक रुख पर रहेगी बाजार की नजर
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से तय होगी। इसके अलावा वैश्विक रुझान, विदेशी कोषों के रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार भागीदारों की निगाह रहेगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में हाल में सुधार दिखा है, लेकिन यह अभी मजबूत नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह बढ़ती मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर नीतिगत रुख को सख्त किया जाना है।
संबंधित खबरें