ऐप पर पढ़ें
Share Market Update: शेयर बाजर की शुरुआत आज कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 49 अंकों की गिरावट के साथ 62738 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18600 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62788 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी इतने ही अंक ऊपर 18594 के स्तर पर।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, मारुति और एशियन पेंट्स थे तो टॉप लूजर में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो और सिप्ला। बता दें सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली तेज रहने से सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 240.36 अंकचढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 369.09 अंक तक उछल गया था। निफ्टी भी 59.75 अंक चढ़कर 18,593.85 अंक पर बंद हुआ।
टाटा और बाटा के शेयर समेत ये 6 स्टॉक्स आज कर सकते हैं मालामाल, जानें एक्सपर्ट क्यों दे रहे खरीदने की सलाह
आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स , अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस हरे निशान पर थे। एनडीटीवी , अंबुजा सीमेंट, एसीसी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। केवल अडानी ट्रांसमिशन ही लाल निशान पर था।