ऐप पर पढ़ें
Share Market Update:इस कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजो रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46 अंक टूटकर आज 61857 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18273 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228 अंकों की गिरावट के साथ 61675 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 68 अंक टूटकर 18229 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकार्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में दिविस लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्डाल्को, बीपीसीएल और एशियन पेंट्स।
अडानी पोर्ट्स, इंडिगो, SBI समेत आज इन 8 चुनिंदा स्टॉक से होगी तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट से जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
दूसरी ओर अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट, अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट लाल निशान पर थे। अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा था। एसीएसी, अडानी एंटरप्राइजेज और एनडीटीवी हरे निशान पर थे।