ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 57,510.80 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 16994 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप कुछ स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही थी।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 0.27 फीसद ऊपर था। जबकि, अडानी ग्रीन में अपर सर्किट है। अडानी पोर्ट और अडानी पावर हरे निशान पर थे तो अडानी विल्मर में लाल निशान पर। अडानी ट्रांसमिशन में करीब 4 फीसद की तेजी थी। अडानी टोटल गैस पर दबाव बरकरार है जबकि, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी आज लाल हैं।
बुधवार का हाल: सेंसेक्स 344 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 से नीचे
बैंकों की सेहत और उच्च मुद्रास्फीति की चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। इसके चलते बैंक, वित्तीय और दूरसंचार शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स बुधवार को अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और कारोबार के अंत में 344 अंक गिरकर पांच महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
मार्च में मई वाली गर्मी का अहसास, टाटा के इस शेयर को ₹1083 पर पहुंचने का है एक्सपर्ट्स को विश्वास
इसके अलावा घरेलू बाजार से लगातार विदेशी पूंजी की निकासी और रुपये में गिरावट से शेयर बाजारों पर दबाव बना रहा।लगातार पांचवें सत्र में गिरावट के साथ सेंसेक्स 344.29 अंक टूटकर 57,555.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 58,473.63 के ऊपरी और 57,455.67 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह, निफ्टी 71.15 अंक की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ।