शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 103 अंकों की कमजोरी के साथ 59307 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 37 अंक नीचे 17413 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, आज अडानी ग्रुप का स्टॉक्स में अडानी एंटरप्राइजेज बेहद कमजोर नजर आ रहा है।
शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी के शेयर 5 फीसद टूट गए। अडानी पावर और अडानी ग्रीन में 5 फीसद की तेजी थी। अडानी पोर्ट कमजोर था। अडानी विल्मर भी हरे निशान पर था। जबकि, अडानी गैस, एसीसी और अंबुजा सीमेंट लाल निशान पर थे। एनडीटीवी में आज बढ़त दिख रही है।
पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार, SBI, बंधन बैंक, एक्सिस और सिटी यूनियन बैंक के शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
बता दें बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 59,287 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17421 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
बुधवार को थम गई थी लगातार 8 दिन से जारी गिरावट
एशियाई और यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच अनुकूल आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार आठ कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरकर बुधवार को करीब एक फीसद चढ़ गए।
सेंसेक्स 448.96 अंक यानी 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 59,411.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत से ही सेंसेक्स सकारात्मक बना रहा और एक समय यह 513.33 अंक तक उछल गया था। निफ्टी ने भी 146.95 अंक यानी 0.85 अंक की तेजी दर्ज की। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,450.90 अंक पर बंद हुआ।इस बढ़त के साथ दोनों सूचकांकों ने लगातार आठ कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। बीते आठ सत्रों में सेंसेक्स में 2,357.39 अंक यानी 3.84 फीसद की गिरावट आई थी, जबकि निफ्टी को 731.9 अंक यानी 4.22 फीसद का नुकसान हुआ था।
अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी टॉप-10 से बाहर, अडानी 30 के अंदर, मस्क से छिनी No.1 की कुर्सी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, पिछले दिनों भारतीय बाजार में तगड़ी बिकवाली हुई थी और उसे वापसी करने के लिए मजबूत संकेतकों की जरूरत थी। तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि के उम्मीद से कम रहने के बावजूद विनिर्माण पीएमआई के बेहतर आंकड़ों ने घरेलू बाजार में उम्मीद जगाई।रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि कुछ बड़ी कंपनियों में लिवाली होने से बाजार को मजबूती मिली। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी एवं धातु शेयरों में मजबूती लौटने से भी धारणा अनुकूल बनी।