HomeShare Marketशेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

ऐप पर पढ़ें

Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115 अंकों के नुकसान के साथ 60811 के स्तर पर खुला।   वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18084 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंकों की गिरावट के साथ 60787 के स्तर पर था तो निफ्टी 52 अंकों के नुकसान के साथ 18079 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, यूपीएल और ब्रिटानिया जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस। 

यह भी पढ़ें: ₹5.45 के इस शेयर ने दिया 1410 फीसद का रिटर्न, नए साल में बंपर कमाई की उम्मीद

मंगलवार का हाल: निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी-सेंसेक्स में बढ़त

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से उत्साहित निवेशकों के लिवाल बने रहने से स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और मंगलवार को दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 361.01 अंक यानी 0.60 फीसद की बढ़त दर्ज की और कारोबार के अंत में यह 60,927.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 420.26 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.65 फीसद बढ़कर 18,132.30 अंक पर बंद हुआ। 

RELATED ARTICLES

Most Popular