HomeShare Marketशेयर बाजार की अच्छी शुरुआत: सेंसेक्स 60000 के पार, निफ्टी 17900 के...

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत: सेंसेक्स 60000 के पार, निफ्टी 17900 के करीब

Share Market Opening Bell: थोक मुद्रास्फीति के जुलाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ शुरुआत की है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 59938 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ 17868 से हुई। 

इस साल 5 जनवरी 2022  को सेंसेक्स 60000 के पार हुआ था और आज एक बार फिर 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने के लिए बेताब है। 5 जनवरी को सेंसेक्स 60223 के स्तर पर बंद हुआ था। जनवरी में ही करीब 2000 अंक लुढ़कर 58014 पर आ भी गया था। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंकों के फायदे के साथ 60,003.70 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 17,881 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, ग्रासिम, बीपीसीएल, हीरो मोटर्स और आयशर थे।

मंगलवार का हाल

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 379 अंक से अधिक के लाभ में रहा। तेल एवं गैस, बैंक तथा वाहन शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती बनी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 379.43 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,842.21 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 460.25 अंक तक चढ़ गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,040.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.10 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 17,825.25 अंक पर बंद हुआ। बता दें थोक मुद्रास्फीति के जुलाई में पांच महीने के निचले स्तर 13.93 प्रतिशत पर आने से महंगाई को लेकर चिंता कम हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular