ऐप पर पढ़ें
Share Market Update:सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 124 अंकों की बढ़त के साथ आज 61556 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18186 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एसबीआई, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक समेत 22 स्टॉक हरे निशान पर थे। आईटीसी, मारुति, एलएंडटी टाटा स्टील में गिरावट थी।
यह भी पढ़ें: ₹3461 सस्ता है अडानी ग्रुप का यह शेयर, खरीदने का मौका देख रहे हैं तो पढ़ें यह खबर
आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर
वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनें’शियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान पर थे। आज अडानी ग्रुप की 10 में 7 कंपनियों के शेयर में पस्त हैं। अडानी टोटल और अडानी ट्रांसमिशन की हालत पतली है। अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एसीएसी, अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट हरे निशान पर।
रिलायंस रिटेल के साथ भागीदारी में चीनी कंपनी भारत में फिर उतरने को तैयार
भारत में प्रतिबंधित होने के लगभग तीन वर्ष बाद चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन कंपनी शीन देश की प्रमुख खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर यहां दोबारा प्रवेश करने जा रही है। उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। शीन उन ऐप में शामिल है, जिन्हें चीन से सीमा पर तनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जून, 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था।
₹4000 से ₹666 पर आया अडानी का यह शेयर, खरीदना चाहेंगे? अगर हां, तो पढ़ें यह खबर