HomeShare Marketशेयर बाजार अब तक: पहले रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, बाद में लड़खड़ाया फिर संभला

शेयर बाजार अब तक: पहले रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, बाद में लड़खड़ाया फिर संभला

12:00 बजे: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 66948 तक फिसलने के बाद अब 141 अंकों की मजबूती के साथ 67268 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी महज 6 अंक ऊपर 20002 के स्तर पर है। एक समय यह 20110 से 19914 तक आ गया था। रेलवे स्टॉक्स अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। आरवीएनएल 7 फीसद नीचे 176 रुपये पर है। आईआरएफसी 1.53 फीसद नीचे 83.40 रुपये और आईआरसीटीसी 2.77 फीसद कमजोरी के साथ 698.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

9:56 बजे: शेयर बाजार रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया है। सेंसेक्स में अब 93 अंक नीचे 67033 पर आ गया है। निफ्टी भी नए शिखर से फिसलकर 50 अंक नीचे 19946 के स्तर पर आ गया है। मालामाल कर रहे रेलवे के स्टॉक भी आज पटरी से उतर गए हैं।  रेलटेल 6.60 फीसद टूट कर 231.90 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम भी 10 फीसद टूटकर 170.40 रुपये पर है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन भी 3.13 फीसद कमजोर होकर 82.10 पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के शेयर अचानक पटरी से उतरे

9:15 बजे: शेयर बाजार ने आज रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। निफ्टी एक नए ऑल टाइम हाई 20110 पर खुला तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 379 अंकों की उछाल के साथ 67,506.88 के स्तर पर खुला। रेलवे के स्टॉक्स में आज भी रैली जारी है। आईआरएफसी, टीटागढ़ और आरवीएनएल बड़ी बढ़त के साथ खुले।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 307 अंकों की तेजी के साथ 67434 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 20080 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, आईसीआईसी बैंक, हिन्डाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे तो निफ्टी टॉप लूजर में हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और ब्रिटानिया।

आईटीआई लिमिटेड में 11 फीसद से अधिक की तेजी थी। इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन आठ फीसद से ऊपर ट्रेड कर रहा था। एसजेवीएन में करीब पांच फीसद की तेजी थी।

बता दें सोमवार को निफ्टी ने 20008.1 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। यह पहली बार 20 हजार के स्तर के पार पहुंचा है। इससे पहले  20 जुलाई 2023 को 19991.85 के उच्च्तम स्तर पर पहुंचा था। इसी दिन सेंसेक्स भी 67619.17 के उच्चतम स्तर पर था। सोमवार को सेंसेक्स 528 अंक उछलकर 67127.08 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: निफ्टी के बाद आज सेंसेक्स रच सकता है नया इतिहास, वॉल स्ट्रीट से दलाल स्ट्रीट तक रौनक

अगर अडानी गुप के शेयरों की बात करें तो  शुरुआती कारोबार में अडानी विल्मर, अडानी पावर, अडानी ग्रीन हरे निशान पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में कमजोरी दिख रही थी। अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी भी हरे निशान पर थे। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अंबुजा सीमेंट, और एसीसी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular