HomeShare Marketशेयर बांटने जा रही यह छोटी कंपनी, 10% से ज्यादा चढ़कर रॉकेट...

शेयर बांटने जा रही यह छोटी कंपनी, 10% से ज्यादा चढ़कर रॉकेट बने शेयर

ऐप पर पढ़ें

फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में उतार-चढ़ाव भरे बाजार में भी जबरदस्त तेजी आई। स्मॉलकैप कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 401.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी इस वजह से आई है कि कंपनी अपने शेयर बांटने जा रही है और कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। 

1:10 के रेशियो में शेयर बांट रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स
सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) 1:10 के रेशियो में शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। यानी, कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के बाद इनवेस्टर्स के पास कंपनी के 10 गुना ज्यादा शेयर हो जाएंगे और उसी हिसाब से शेयरों का प्राइस भी घट जाएगा। सिगाची इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 9 सितंबर को हुई मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 9 अक्टूबर 2023 फिक्स की है।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, 10% चढ़ा भाव

6 महीने में शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा उछाल
सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2023 को बीएसई में 250.95 रुपये पर थे। सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर 12 सितंबर 2023 को बीएसई में 401.85 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में 39 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 219.80 रुपये है। वहीं, सिगाची इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1146 करोड़ रुपये के करीब है। 

यह भी पढ़ें- 800% का धांसू रिटर्न, कभी 44 रुपये था शेयर का भाव, एक्सपर्ट बुलिश

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular