HomeShare Marketशेयर बजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 58000 और निफ्टी 17100 के पार...

शेयर बजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 58000 और निफ्टी 17100 के पार खुला, अडानी के शेयर भी चढ़े

ऐप पर पढ़ें

Stock Market Opening Bell: अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की उछाल का असर घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार पर दिख रह रहा है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403 अंकों की उछाल के साथ 58037 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंकों की छलांग के साथ 17111 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, सेंसेक्स 526 अंकों की छलांग लगाकर 58161 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि 148 अंकों की बंपर उछाल के साथ 17133 के स्तर पर था।

कच्चे तेल के गिरते दाम के बीच इन कंपनियों के शेयर पर लगाएं दांव, एचपीसीएल, आईओसी और बीपीसीएल में खरीदारी का मौका
 
बता दें गुरुवार को डाऊ जोन्स 1.17 फीसद की बढ़त के साथ 32246 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी  1.76 फीसद की बढ़त रही और यह 68 प्वाइंट चढ़कर 3960 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 283.22 अंकों की उछाल के साथ 11717 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं, घरेलू बाजार भी 5 दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular