ऐप पर पढ़ें
लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 14000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। लैंसर कंटेनर लाइंस (Lancer Container Lines) के शेयर 1.50 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी अब अपने निवेशकों तो बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, लैंसर कंटेनर लाइंस हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी।
कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
लैंसर कंटेनर लाइंस ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर 2023 फिक्स की है। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। लैंसर कंटेनर लाइंस (Lancer Container Lines) ने जनवरी 2018 में भी 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। इसके अलावा, कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी किया है।
यह भी पढ़ें- पहले ही दिन मालामाल करेगा यह IPO, लिस्टिंग से पहले 53% का फायदा
1 लाख रुपये के बनाए 1.45 करोड़ रुपये
लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयर 11 अगस्त 2016 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.51 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2023 को बीएसई में 218.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 14327 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 11 अगस्त 2016 को लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों में अपना इनवेस्टमेंट बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.45 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- खुलने से पहले ही उछल गया GMP, 22 Aug को आ रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹108
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।