ऐप पर पढ़ें
चीन के दिग्गज कारोबारी और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के में से एक अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) के नए वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। इस नए वीडियो में वो चीन (China) के 100 शिक्षकों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की जीरो कोविड-पॉलिसी (Zero Covid Policy) की आलोचना के बाद ही वो सार्वजिनक तौर पर कम दिखाई दिए हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वो देश छोड़ चुके हैं।
नए वीडियों में क्या बोल रहे हैं जैक मा?
जैक मा इस नए वीडियो में 100 ग्रामीण शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहते हैं, “टीचर्स के लिए यह काफी कठिन वर्ष था। इसमें उन्हें बच्चों की सुरक्षा के साथ पढ़ाना पड़ा है।” वो आगे कहते हैं, “मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही आप लोग ऑफ लाइन मोड में नजर आएंगे।” साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ‘रुलर टीचर्स इनीसिएटिव’ के एनुअल कार्यक्रम में वो बोल रहे थे। उनका यह सम्बोधन लाइव वीडियो के जरिए हुआ है। हालांकि वो किस स्थान से ये स्पीच दे रहे थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जापान की शरण में जैक मा!
फाइनेंशियल टाइम्स ने पिछले साल रिपोर्ट में दावा किया था कि अलीबाबा के फाउंडर जैक मा जापान की राजधानी टोक्यो में रह रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उनके साथ उनका परिवार भी वहां है। बता दें, फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट्स में ही कहा गया था कि जैक मा यूएस और इजलायल का रेगुलेर आते-जाते रहते हैं।
1 जनवरी से बदल गए हैं ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर
अर्श से फर्श पर कैसे आए?
जैक मा वो नाम है जिसे चीनी अर्थव्यवस्था चमकता सितारा कहा जाता था। लेकिन कोविड-19 ने पूरी तस्वीर बदल कर रही रख दी। इस चीनी कारोबारी के बुरे दिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के साथ शुरू हुए। शी जिनपिंग की अगुवाई वाली कम्युनिस्ट सरकार ने देश में कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए। लेकिन सरकार का यह फैसला जैक मा को नागवार गुजरा। सिर्फ सरकार की कोविड नीतियों की आलोचना की। इसी के बाद से उनके बुरे दिन शुरू हो गए। बीते साल ऐंट को आईपीओ लाने से रोक दिया गया था। साथ ही टेक कंपनी अलीबाबा पर सरकारी ने 2.8 अरब डॉलर को जुर्माना भी लगा दिया था।
क्यों लगा था जुर्माना?
रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सरकार ने यह जुर्माना एकाधिकार विरोधी नियमों के उल्लंघन में दोषी पाने के बाद लगाया था। वहीं, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता टेक्नोलॉजी के सेक्टर में हो रहे एकाधिकार से काफी चिंतित थे। बता दें, जैक मा काफी शौकीन व्यक्ति माने जाते हैं।