HomeShare Marketशानदार तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर खरीदने टूटे निवेशक, रॉकेट...

शानदार तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर खरीदने टूटे निवेशक, रॉकेट बना स्टॉक, 52 वीक हाई ₹132 पर गया भाव

Federal Bank Q2 Result & Share Price: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक के शेयर (Federal Bank Share) आज शुक्रवार को कारोबारी दिन में लगभग 6% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। फेडरल बैंक के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 52 वीक हाई 132.10 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद मामूली बिकवाली देखी गई और कारोबार के अंत में यह लगभग 5% तक चढ़कर 130.75 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में यह तेजी शानदार सितंबर तिमाही नतीजों के बाद आई है।

शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़ा
फेडरल बैंक का सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़कर 703.71 करोड़ रुपये रहा है। लाभ में वृद्धि की वजह फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से हुई। पिछले वर्ष समान तिमाही में बैंक को 460.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

यह भी पढ़ें- 53% तक टूट गया यह शेयर, 1 पर 5 बोनस शेयर देने के बाद से लगातार गिर रहा स्टॉक, 52 वीक लो पर पहुंचा भाव

आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ हुई
फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,870.90 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें- दिवाली के शुभ मुहूर्त पर खरीद सकते हैं ये 10 शेयर, होगी धन की बरसात, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

बैंक का एनपीए घटा
सितंबर तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए या फंसा कर्ज) घटकर सकल अग्रिम का 2.46 फीसदी रह गईं। सितंबर 2021 में यह 3.24 फीसदी थी। बैंक का सकल एनपीए 4,031.06 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष 4,445.84 करोड़ रुपये था। शुद्ध एनपीए 0.78 फीसदी (1,262.35 करोड़ रुपये) हो गया। पिछले वर्ष यह 1.12 फीसदी (1,502.44 करोड़ रुपये) था। सितंबर तिमाही में फंसे कर्ज या आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान घटकर 267.86 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 292.62 करोड़ रुपये था।

एजेंसी इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

Most Popular