ऐप पर पढ़ें
Gold Price 23 Feb 2023: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट आई है। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले जहां चांदी करीब 700 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है, वहीं सोना करीब 300 रुपये सस्ता हो गया है।
अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 2685 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की 2 फरवरी के रेट से 6283 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। बता दें 2 फरवरी को चांदी 71576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी, जबकि सोना 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
आईबेजेए पर गोल्ड-सिलवर के ताजा रेट
₹1050 पर पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी से आएगा उछाल
आज सोना बुधवार के बंद भाव 56496 रुपये के मुकाबले 299 रुपये सस्ता होकर 56197 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 693 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर 65293 रुपये के रेट से खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता मिल सकता है।