HomeShare Marketशशिधर जगदीशन बने रहेंगे HDFC बैंक के एमडी-सीईओ, RBI ने दी मंजूरी

शशिधर जगदीशन बने रहेंगे HDFC बैंक के एमडी-सीईओ, RBI ने दी मंजूरी

ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में शशिधर जगदीशन की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इस फैसले के बाद शशिधर जगदीशन साल 2026 तक बैंक के एमडी और सीईओ बने रहेंगे। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट, जगदीशन के पास 31 वर्षों से अधिक का अनुभव है। शशिधर जगदीशन ने यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑफ मनी और बैंकिंग एंड फाइनेंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वह 1999 में बिजनेस हेड-फाइनेंस बने और 2008 में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए।

बैंक के विकास में है प्रमुख योगदान
बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उन्होंने बैंक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ वित्त कार्य का नेतृत्व किया। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पहले वह वित्त, मानव संसाधन, कानूनी और सचिवीय, प्रशासन, बुनियादी ढांचे, कॉर्पोरेट संचार और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों की देखरेख करने के अलावा बैंक के समूह प्रमुख थे।

पिछले साल हुआ था विलय
हाल ही में जुलाई के महीने में एचडीएफसी कॉर्प का देश के सबसे बड़े निजी लेंडर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय हुआ। पिछले अप्रैल में घोषित भारत के कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े विलय में, एचडीएफसी बैंक ने लगभग 40 बिलियन डॉलर के सौदे में एचडीएफसी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की।

(फोटो क्रेडिट- लाइव मिंट)

RELATED ARTICLES

Most Popular