HomeShare Marketशराब बनाने वाली कंपनी को मिला ये नोटिस, शेयर बेचने की मच...

शराब बनाने वाली कंपनी को मिला ये नोटिस, शेयर बेचने की मच गई होड़, पिछले साल आया था IPO

ऐप पर पढ़ें

Sula Vineyards Ltd: सुला वाइनयार्ड्स के शेयरों में बुधवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 480.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में यह गिरावट एक निगेटिव खबर के बाद देखने को मिल रही है। दरअसल, महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट से कंपनी का ₹116 करोड़ का एक्साइज ड्यूटी नोटिस मिला है। 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि राज्य उत्पाद शुल्क राजस्व मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के राज्य उत्पाद शुल्क राजस्व मंत्री द्वारा 19 सितंबर, 2019 को जारी निर्णय के अनुसार दिए गए अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया है। कंपनी से उत्पाद शुल्क की वसूली के लिए नासिक, महाराष्ट्र (राज्य उत्पाद शुल्क विभाग) के कलेक्टर द्वारा जारी मांग नोटिस (“डिमांड नोटिस”) और राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त के समक्ष कंपनी द्वारा दायर अपील के संबंध में अंतरिम रोक लगाई गई थी। हालांकि, सुला वाइनयार्ड्स ने कहा कि यह आदेश कंपनी के मौजूदा कारोबार या गतिविधियों को प्रभावित नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें – इस कंपनी के शेयरों में भूचाल, अचानक निवेशक बेचने लग गए शेयर, IPO प्राइस से नीचे आया भाव

2022 में आया था IPO
2003 में स्थापित, सुला वाइनयार्ड्स भारत का सबसे बड़ा वाइन उत्पादक और विक्रेता है। कंपनी कई लोकप्रिय ब्रांडों के तहत वाइन भी डिस्ट्रिब्यूट करती है। कंपनी को दिसंबर 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था, जब उसने 357 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयर बेचकर आईपीओ के जरिए 960.35 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह शेयर फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से 35 फीसदी ऊपर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular