HomeShare Marketवेदांता ने फिर गिरवी रखे हिंदुस्तान जिंक के 8 करोड़ से ज्यादा...

वेदांता ने फिर गिरवी रखे हिंदुस्तान जिंक के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर, अब 94% से अधिक हिस्सेदारी गिरवी

ऐप पर पढ़ें

वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक के 8.05 करोड़ और शेयर या 1.91 पर्सेंट हिस्सेदारी गिरवी रख दी है। कंपनी ने यह बात रेगुलेटरी फाइलिंग में कही है। हिंदुस्तान जिंक की इतनी हिस्सेदारी और गिरवी रखने के बाद वेदांता की हिंदुस्तान जिंक में 94.29 पर्सेंट हिस्सेदारी गिरवी हो गई है। वेदांता लिमिटेड की हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में 64.92 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के शेयर 2 मई को बीएसई में 281.10 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, हिंदुस्तान जिंक के शेयर 2 मई को बीएसई में 315.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 

हाल में वेदांता ने गिरवी रखे थे 10 करोड़ शेयर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, हालिया 1.91 पर्सेंट हिस्सेदारी एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज के पास गिरवी रखी गई है। वहीं, हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की ज्यादातर हिस्सेदारी या 56.87 पर्सेंट हिस्सेदारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास गिरवी है। इससे पहले, हाल में वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक के 10 करोड़ शेयर या 2.44 पर्सेंट हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी। मार्च 2023 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का रेवेन्यू 8281 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को 2589 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहा इस IPO पर फायदा, अब 98 रुपये पहुंच गया प्रीमियम

हिंदुस्तान जिंक में 29.53% है सरकार की हिस्सेदारी
मेटल और माइनिंग मैग्नेट अनिल अग्रवाल के कंट्रोल वाली वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और दूसरी इकाइयों ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 69300 करोड़ रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। हिंदुस्तान जिंक में सरकार की हिस्सेदारी 29.53 पर्सेंट है। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 11 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, वेदांता के शेयर पिछले 6 महीने में 7 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।   

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग संकट से बेअसर अडानी की कंपनी, मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular