ऐप पर पढ़ें
वेदांता के शेयरों में गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 232.50 रुपये पर पहुंच गए। वेदांता के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। वेदांता (Vedanta) के शेयरों का पिछला लो लेवल 237.10 रुपये था, कंपनी के शेयर 7 अगस्त को इस लेवल पर थे। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.75 रुपये है।
6 महीने में शेयरों में 25% से ज्यादा गिरावट
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 25 पर्सेंट से ज्यादा गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 15 फरवरी 2023 को बीएसई में 312.95 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर 14 अगस्त 2023 को बीएसइई में 234.05 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 26 पर्सेंट की गिरावट आई है। वेदांता के शेयर 2 जनवरी 2023 को बीएसई में 316.10 रुपये पर बंद हुए, जो कि 14 अगस्त को 234.05 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में वेदांता के शेयर करीब 18 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।
यह भी पढ़ें- शेयरों में 14000% की तूफानी तेजी, अब कंपनी दे रही 1 पर 2 बोनस शेयर
प्रमोटर इकाई ने हाल में बेचे हैं 3983 करोड़ रुपये के शेयर
वेदांता के प्रमोटर ग्रुप ट्विन स्टार होल्डिंग्स (Twin Star Holdings) ने हाल में बल्क डील्स के जरिए कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है। एक्सचेंज पर उपलब्ध बल्क डील्स डेटा के मुताबिक, ट्विन स्टार ने 15.4 करोड़ शेयर या कंपनी में 4.14 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। यह ट्रांजैक्शन 258 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ है। ट्विन स्टार होल्डिंग्स के बेचे गए शेयरों की कुल वैल्यू 3983 करोड़ रुपये रही। जून 2023 तिमाही में वेदांता में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68 पर्सेंट थी। प्रमोटर्स में ट्विन स्टार होल्डिंग की हिस्सेदारी 46.4 पर्सेंट थी।
यह भी पढ़ें- ₹52 का शेयर बना रॉकेट, विदेशी निवेशक फिदा, खरीदे हैं 1.83 करोड़ शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।