ऐप पर पढ़ें
अनिल अग्रवाल द्वारा नियंत्रित वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने Vedanta के टर्म लोन और डिबेंचर के आउटलुक को “स्थिर” से “नकारात्मक” में संशोधित किया है।
क्रिसिल ने लॉन्ग टर्म के लोन और डिबेंचर के लिए “एए” की रेटिंग की फिर से पुष्टि की है। रेटिंग एजेंसी ने कहा- Vedanta में री-फाइनेंसिग रिस्क बढ़ गया है, जिसमें वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में लगभग 3 बिलियन डॉलर की एनुअल डेब्ट मैच्योरिटी शामिल है।
शेयर का हाल: बता दें कि Vedanta के शेयर की कीमत 282 रुपये है। यह शेयर 2.50% तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 1,04,639.09 करोड़ रुपये है।
बता दें कि वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7,621 करोड़ रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि सात अप्रैल तय की है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की 28 मार्च, 2023 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 20.50 रुपये प्रति शेयर के पांचवें अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई। यह अंतरिम डिविडेंड 7,621 करोड़ रुपये बैठता है।