HomeShare Marketविवाद के बीच बैकफुट पर गौतम अडानी, कैंसिल किया FPO, अब निवेशकों...

विवाद के बीच बैकफुट पर गौतम अडानी, कैंसिल किया FPO, अब निवेशकों को लौटाएंगे पैसे

ऐप पर पढ़ें

Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी (FPO) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन निवेशकों ने अडानी ग्रुप के एफपीओ में पैसे लगाए थे, उन्हें जल्द ही रकम वापस कर दी जाएगी। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 20,000 करोड़ रुपये का था। इसे अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर माना जा रहा था। इस बीच, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था SEBI, अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के मामले की जांच कर रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि SEBI अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के अलावा एफपीओ में किसी भी संभावित अनियमितता की जांच कर रहा है। हालांकि, अडानी समूह और सेबी के प्रवक्ताओं ने इस मामले में अभी तक जवाब नहीं दिया है।

 

खबर अपडेट हो रही है..

RELATED ARTICLES

Most Popular