ऐप पर पढ़ें
कनाडा के फेयरफैक्स और क्रिकेटर विराट कोहली के सपोर्ट वाली कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने 440 मिलियन डॉलर के आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास फिर से अपने ड्रॉफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने मार्केट रेगुलेटर की तरफ से उठाई गई चिंता को दूर करने के बाद फिर से ड्रॉफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। सेबी ने कंपनी के एंप्लॉयी स्टॉक प्लान्स को लेकर चिंता जताई थी। मार्केट रेगुलेटर ने फरवरी में ड्रॉफ्ट पेपर्स लौटा दिए थे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लगाया है कंपनी में पैसा
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ में 1250 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। इसके अलावा, प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की तरफ से 109.45 मिलियन तक शेयरों का ऑफर फार सेल है। क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कंपनी के इनवेस्टर्स में हैं। फ्रेश इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने, सॉल्वेंसी लेवल्स मेंटेन करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 22 पैसे के शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹4 करोड़, एक्सपर्ट बोले- ₹125 पर जाएगा भाव, कंपनी को मिले 12 कॉन्ट्रैक्ट
पहली बार अगस्त में फाइल किया था आईपीओ
गो डिजिट, जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में ऑपरेट करती है। कंपनी के इनवेस्टर्स में कनाडा के बिलेनियर प्रेम वत्स का फेयरफैक्स ग्रुप और टीवीएस कैपिटल फंड्स भी शामिल हैं। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में पहली बार आईपीओ के लिए पेपर फाइल किए थे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयर इश्यूअंस से जुड़ी कंप्लायंस प्रॉब्लम के कारण सितंबर में लिस्टिंग प्लान्स को रोक दिया था। इसके बाद, इस साल जनवरी में सेबी ने एंप्लॉयी स्टॉक प्लान्स से जुड़े कंप्लायंस इश्यूज के मामले को उठाया था।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची होड़, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट, 55 रुपये है कीमत
(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।