HomeShare Marketविदेश से अडानी की कंपनी के लिए आई अच्छी खबर, निगरानी हटी,...

विदेश से अडानी की कंपनी के लिए आई अच्छी खबर, निगरानी हटी, रेटिंग पर भी खुशखबरी

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए विदेश से आई खबर आई है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (स्टैंडर्ड एंड पुअर्स) ने अडानी ग्रीन एनर्जी को निगरानी लिस्ट से हटा दिया है। अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी  एसएंडपी ने अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की BB+ रेटिंग बनाए रखी है और स्टेबल आउटलुक दिया है। यह खबर अडानी ग्रीन एनर्जी के इनवेस्टर्स को थोड़ी राहत पहुंचाने वाली है। पिछले दिनों हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर तगड़े दबाव में हैं। 

रेटिंग एजेंसी ने पूरा किया अडानी ग्रीन एनर्जी का रिव्यू 
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने पिछले साल 14 दिसंबर को रेटिंग प्रोजेक्ट फाइनेंस ट्रांजैक्शंस के लिए अपने रिवाइज्ड क्राइटेरिया पब्लिश किए। साथ ही, अडानी ग्रीन एनर्जी को क्राइटेरिया आब्जर्वेशन के तहत रखा था। अब रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि उसने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड RG2 का अपना रिव्यू पूरा कर लिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है, ‘हमारा मानना है कि रिवाइज्ड क्राइटेरिया प्रोजेक्ट्स की क्रेडिट योग्यता से जुड़े हमारे आकलन पर असर नहीं डालते हैं।’ 

यह भी पढ़ें- महारत्न कंपनी में पैसा लगा जिन्होंने रखा सब्र, 1 लाख के बने 1.8 करोड़

रेटिंग एजेंसी ने कहा, पूरी तरह सिक्योर्ड हैं कर्ज
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड RG2 (AGEL RG2) में 3 ऑपरेटिंग इकाइयां- वर्धा सोलर (महाराष्ट्र), कोडंगल सोलर पार्क लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी (RJ) लिमिटेड हैं। यह इकाइयां 362.5 मिलियन डॉलर के सीनियर सिक्योर्ड फिक्स्ड रेट 20 ईयर बॉन्ड की को-इश्यूअर और को-गारंटर्स हैं। यह तीनों इकाइयां संयुक्त रूप से 2 राज्यों में 10 सोलर एसेट्स के पोर्टफोलियो को ऑपरेट करती हैं और जिनकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 570 मेगावॉट है। रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने कहा है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड RG2 के डेट पूरी तरह से सिक्योर्ड हैं।

यह भी पढ़ें- 2:1 बोनस शेयर के बाद 1 लाख का निवेश बढ़कर ₹11.82 करोड़ हो गया

एक महीने में 75% लुढ़क गए कंपनी के शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 75 पर्सेंट की गिरावट आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 1913.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 486.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3048 रुपये है।    

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular