HomeShare Marketविदेश में बढ़ा अडानी का दबदबा, एक और बड़े पोर्ट का किया...

विदेश में बढ़ा अडानी का दबदबा, एक और बड़े पोर्ट का किया अधिग्रहण, शेयरों में जोरदार तेजी

ऐप पर पढ़ें

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) ने कुल तीन करोड़ डॉलर में म्यामां बंदरगाह की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एपीएसईजेड ने मई, 2022 में म्यामां बंदरगाह की बिक्री के लिए शेयर खरीद करार (एसपीए) की घोषणा की थी। एसपीए में परियोजना को पूरा करने और खरीदार को कारोबार करने के लिए सुगमता से जरूरी मंजूरियों जैसी शर्तें शामिल थीं। कंपनी के शेयर आज लगभग 2% चढ़ गए हैं। शेयर की कीमत 677.45 रुपये है। 

कंपनी ने क्या कहा
एपीएसईजेड ने बयान में कहा कि मंजूरी प्रक्रिया में देरी और कुछ शर्तों को पूरा करने की चुनौती के मद्देनजर एपीएसईजेड ने इसके लिए ‘जहां है, जैसा है’ के आधार पर स्वतंत्र मूल्यांकन हासिल किया था। कंपनी ने कहा कि इसके बाद इस सौद पर नए सिरे से बातचीत हुई। यह सौदा तीन करोड़ डॉलर में हुआ है।

यह भी पढ़ें-  आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, सरसों तेल के घटेंगे दाम, ₹20 तक सस्ता होगा खाने का तेल

बयान में कहा गया है कि खरीदार द्वारा कंपनी को सभी जरूरी अनुपालन पूरा करने के तीन कारोबारी दिन में इस राशि का भुगतान किया जाएगा। सौदे की पूरी राशि मिलने के बाद एपीएसईजेड खरीदार को इक्विटी का हस्तांतरण करेगी और इससे बाहर निकल जाएगी। 

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण अडाणी ने कहा कि जोखिम समिति ने अक्टूबर, 2021 में जो सिफारिशें दी थीं उनके आधार पर कंपनी के निदेशक मंडल ने इस तरह का कदम उठाने की अनुमति दी थी। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular