ऐप पर पढ़ें
वाइन बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स को मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 14.24 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सुला वाइनयार्ड्स का मुनाफा 5 पर्सेंट बढ़ा है। सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) को पिछले साल की मार्च तिमाही में 13.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। सुला वाइनयार्ड्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 400.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
हर शेयर पर 5.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का रेवेन्यू मार्च 2023 तिमाही में 7 पर्सेंट बढ़कर 120 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 112.05 करोड़ रुपये था। सुला वाइनयार्ड्स ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए हर शेयर पर 5.25 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि उसके वाइन ब्रांड्स की रेवेन्यू में 87 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है। वहीं, वाइन टूरिज्म के बिजनेस में 29.9 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- 1001 दिन की FD पर मिल रहा 9% का ब्याज, ये बैंक दे रहे फिक्स्ड डिपॉजिट पर छप्परफाड़ रिटर्न
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 22% की तेजी
सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में इस साल अब तक करीब 22 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 328.80 रुपये के स्तर पर थे। सुला वाइनयार्ड्स के शेयर 3 मई 2023 को 400.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। वाइन कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 432 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 305.55 रुपये है। सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ पिछले साल दिसंबर में आया था। कंपनी के शेयर 357 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे।
यह भी पढ़ें- टाटा की इस कंपनी को हुआ 50% प्रॉफिट, अब हर शेयर पर मिलेगा ₹10 का डिविडेंड
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।