HomeShare Marketवंदे भारत ट्रेन के ऑर्डर से रॉकेट बने शेयर, 30 रुपये से...

वंदे भारत ट्रेन के ऑर्डर से रॉकेट बने शेयर, 30 रुपये से पहुंचे 500 रुपये के पार

ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (पहले नाम टीटागढ़ वैगन्स) के शेयर 30 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में करीब 1600 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) को पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेनों का भी ऑर्डर मिला है, इससे कंपनी के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है।

3 साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 16 लाख से ज्यादा
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर 22 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 509.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1600 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 16.98 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स पहली बार 65000 के पार, शेयर बाजार ने रचा एक और इतिहास, निफ्टी भी नए शिखर पर

1 साल में 383% चढ़ गए कंपनी के शेयर
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयर पिछले 1 साल में 383 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2022 को बीएसई में 105.25 रुपये पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 509.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 118 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 514.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 102.05 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- Stock To Buy: 1950 रुपये तक पहुंच सकता है पीवीआर का शेयर, आने वाली इन फिल्मों से कमाई की उम्मीद

कंपनी के शेयरों को मिला 686 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल मार्केट्स का कहना है कि एक साल में कंपनी के शेयर 686 रुपये तक पहुंच सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के पास 275.5 बिलियन रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी फ्रेट वैगन्स, वंदे भारत ट्रेन, मेट्रो और ग्लोबल वैगन टेंडर्स से फायदे की बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेनों और व्हीलसेट के नए ऑर्डर्स से आगे चलकर बिजनेस ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular