ऐप पर पढ़ें
अगर आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग सही तरह से नहीं कर पाते तो यह खबर आपके लिए है। भारत की लीडिंग डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म मोबीक्विक MobiKwik) ने अपनी तरह का एक खास प्रोडक्ट ‘लेंस’ लॉन्च किया है। लेंस आपको समय रहते म्यूचुअल फंड सिप, क्रेडिट कार्ड का बकाया और EMI के पेमेंट जैसे सभी बिलिंग का भुगतान समय रहते करने में मदद करेगा। बता दें कि लेंस आपको इस तरह के सभी फाइनेंशियल बिलिंग की ड्यू डेट से पहले ही जानकारी देगा।
पूरी तरह सुरक्षित है लेंस
मोबीक्विक के को–फाउंडर ओर सीईओ विपिन प्रीत सिंह के अनुसार, यह प्रोडक्ट अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को पूरी तरह से सिक्योर जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा, लेंस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और डाटा साइंस का इस्तेमाल करके आपके लिए जटिल फाइनेंशियल आंकड़ों को आसान बनाने का काम करता है। कुल मिलाकर कहें तो लेंस आपके लिए एक मैनेजर की तरह काम करेगा।
ड्यू डेट से पहले ही मिल जाएगी सूचना
दूसरी ओर अगर आपने इसे परमिट किया हुआ है तो यह आपके कुल संपत्ति, आपकी इनकम, आपके खर्च सहित आपके निवेश और आपके ड्यू पेमेंट की भी जानकारी आपको देता है। इसके अलावा, आप यहां से अपने बैंक स्टेटमेंट को भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेंस की इस फैसिलिटी के कारण आपको ड्यू डेट से पहले ही पेमेंट और सारे ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
क्या करती है कंपनी
बता दें कि मोबीक्विक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 181 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बनी है। मोबीक्विक की स्थापना साल 2009 में हुई थी और आज के दिन पूरे भारत में कंपनी के 14 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। मोबिक्विक एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट प्रोवाइड करता है।