स्टॉक मार्केट में अगर आपने किसी शेयर के फंडामेंटल और टेक्निकल पहलुओं को ध्यान में रखकर दांव खेला है, तो उसके रिटर्न के लिए इंतजार करना चाहिए। कई बार देखा जाता है कि कंपनियां शार्ट में टर्म में हाई रिटर्न देने में विफल रहती हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में वहीं कंपनियां मालामाल कर जाती हैं। आज हम ऐसी ही कुछ कंपनियों के विषय में बात करेंगे, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बना दिया है-
1- इंडियन ओवरसीज बैंक
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 52.58 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने इस बैंक के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 86.49 प्रतिशतत तक बढ़ गया होगा। एक साल पहले इस स्टॉक पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को 43 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, 5 साल में अबतक इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर का भाव 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
2- फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रावणकोर लिमिटेड
कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 5 के दौरान 295 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले निवेश करने वाले इंवेस्टर्स को 57.11 प्रतिशत का फायदा हुआ है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों ने रिटर्न का यह सिलसिला पिछले एक महीने के दौरान भी बरकरार रखा है। बीते एक महीने में इस स्टॉक ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, फिर हर एक शेयर पर मिलेंगे एक बोनस शेयर, एक्स-डेट आज
3- अपर इंडस्ट्रीज
कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 100 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। जिस किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर एक साल पहले दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 131.28 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1727 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 556.25 रुपये है।
4- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सभी बैंकों की तरह यहां भी पिछले कुछ दिनों से तेजी साफ देखी जा सकती है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, एक महीना पहले इस बैंक के स्टॉक में दांव लगाने वाले निवेशकों को 48.27 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, लॉन्ग टर्म में इस बैंक ने निवेशकों निराश नहीं किया है। कंपनी के शेयरों में बीते 5 साल में 60 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
5- बीएलएस इंटरनेशनल
कंपनी के शेयरों का भाव बीत 5 साल में 243 प्रतिशत तक चढ़ा है। जबकि एक साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 285 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल चुका है।