ऐप पर पढ़ें
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप की कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। हालांकि, ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयरों में अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली है। लेकिन, अडानी टोटल गैस के शेयर इस झटके से उबर नहीं सके हैं। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी टोटल गैस के शेयर 80 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 633.35 रुपये पर पहुंच गए हैं।
83 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयर
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से 83.73 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी, उस दिन अडानी टोटल गैस के शेयर 3891.75 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार 19 मई 2023 को बीएसई में 633.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल भी है। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4000 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹3461 सस्ता है अडानी ग्रुप का यह शेयर, क्या खरीदने का मौका देख रहे हैं
MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर होगी अडानी टोटल गैस
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) एमएससीआई इंडिया इंडेक्स से बाहर होने जा रही है। ग्लोबल इंडेक्स ने अडानी टोटल गैस को बाहर करने का फैसला अपने तिमाही कॉम्प्रेहेंसिव इंडेक्स रिव्यू में लिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर होने से अडानी टोटल गैस में करीब 186 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है। मॉर्गन स्टैनेलरी कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) का यह ऑर्डर 31 मई को ट्रेडिंग क्लोज होने के बंद से प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें- 5 दिन से अपर सर्किट पर स्टॉक, फिर शेयरों को टुकड़ों में बांटेगी कंपनी!
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि MSCI इंडेक्स में बदलाव से अडानी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, हाल में लाया गया फंड जुटाने से जुड़ा प्रोग्राम निगेटिव सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव इम्पैक्ट नहीं डाल पाया है। पिछले एक महीने में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 32 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 19 अप्रैल 2023 को बीएसई में 930.35 रुपये के स्तर पर थे, जो कि अब लुढ़ककर 633.35 रुपये पर पहुंच गए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।