HomeShare Marketलिस्टिंग पर होगा बड़ा मुनाफा! ₹300 के पार जा सकता है शेयर,...

लिस्टिंग पर होगा बड़ा मुनाफा! ₹300 के पार जा सकता है शेयर, 16 नवंबर से निवेश का मौका

ऐप पर पढ़ें

Arrowhead Seperation Engineering: एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेश के लिए 16 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 20 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 233 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर अलॉटमेंट 23 नवंबर को होगा, जबकि इसके शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को बीएसई एसएमई पर होगी।  

क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कंपनी के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 308 रुपये है। इस हिसाब से निवेशकों को 32.19% का मुनाफा हुआ है। 

BOI समेत 6 सरकारी बैंकों में केन्द्र बेच सकती है हिस्सेदारी! जानिए क्या बन रहा प्लान

क्या है डिटेल
13 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ की कीमत 233 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,39,800 रुपये है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (1,200 शेयर) है, जिसकी राशि 2,79,600 रुपये है। आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एरोहेड सेपरेशन इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता आर्यमन कैपिटल मार्केट्स है।

RELATED ARTICLES

Most Popular