HomeShare Marketलिस्टिंग पर तगड़ा झटका: पहले ही दिन निवेशकों को 22% का नुकसान,...

लिस्टिंग पर तगड़ा झटका: पहले ही दिन निवेशकों को 22% का नुकसान, ₹68 पर आ गया शेयर 

ऐप पर पढ़ें

Saroja Pharma Listing Date: सरोजा फार्मा का शेयर प्राइस बुधवार को एनएसई एसएमई पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। एनएसई एसएमई पर सरोजा फार्मा के शेयर ₹65  प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹84 के प्राइस बैंड से 22.6% कम रहा। हालांकि, इंट्रा डे में सरोजा फार्मा के शेयर की कीमत बढ़ी और 5% के ऊपरी सर्किट पर ₹68.25 जाकर बंद हुई। यानी अभी भी यह  ₹84 के आईपीओ प्राइस से 18.75% कम है।

सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज सब्सक्रिप्शन स्टेटस
आपको बता दें कि सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज आईपीओ को  चौथे दिन 8.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था। चित्तौड़गढ़.कॉम के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को रिटेल निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस पहले दिन 79% रहा। वहीं, दूसरे दिन इस  इश्यू को 2.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। तीसरे दिन इश्यू को 4.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

 IPO की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद अब कंपनी का बड़ा प्लान, ISRO से चल रही बात, शेयर बना रॉकेट, ₹158 पर आया भाव

आईपीओ की डिटेल
सरोजा फार्मा आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू बेस्ड है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) कंपोनेंट्स नहीं है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, लोन चुकाना और आईपीओ के खर्च  को पूरा करना है।  स्पेशलिटी केमिकल्स और एपीआई सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की ट्रेडिंग, निर्यात और सप्लाई  एक्टिविटीज का फोकस हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular