2022 का यह साल आईपीओ के लिए ठीकठाक रहा। इस साल 24 आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए, जिनमें से 20 प्रदर्शन लिस्टिंग डे के दिन काफी अच्छा रहा। बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा। इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि LIC के निवेशकों को पहले दिन फायदा होगा या फिर नुकसान, लेकिन इससे पहले चर्चा इस साल के कुछ आईपीओ की, जिनका प्रदर्शन लिस्टिंग डे के दिन अच्छा रहा।
31 जनवरी 2022
Fabno IPO की लिस्टिंग 13 जनवरी 2022 को हुई थी। 36 रुपये के रेट से इसके शेयर अलॉट हुए थे और लिस्टिंग डे के दिन यह 6.37 फीसद ऊपर बंद हुआ था। इसकी लिस्टिंग प्राइस 38.45 रुपये थी। अभी यह 26.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
1 फरवरी 2022
इस दिन ALKOSIGN LIMITED का आईपीओ शेयर बाजार में 45.25 रुपये लिस्ट हुआ था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 45 रुपये था और लिस्टिंग डे के दिन 45.25 रुपये पर क्लोज हुआ। आज यह स्टॉक 48.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
LIC IPO में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, लिस्टिंग के दिन फायदा होगा या नुकसान? मिल रहे हैं ये संकेत
संबंधित खबरें
8 फरवरी 2022
इसके बाद बहुप्रतीक्षित अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ आया। इसके शेयर 230 रुपये के रेट से अलॉट हुए और 8 फरवरी को यह शेयर बाजारों में 221 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग डे के दिन यह 35.20 रुपये प्रति शेयर के फायदे के साथ 265.20 रुपये पर बंद हुआ। आज यह 582 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Manyavar IPO, जिसकी लिस्टिंग 15 फरवरी 2022 को हुई। निवेशकों को यह स्टॉक 866 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट हुआ था, जबकि इसकी लिस्टिंग 936 रुपये पर हुई। लिस्टिंग डे पर इसके निवेशक 7.48 फीसद के फायदे में रहे।
UMA Exports IPO में 3 अप्रैल को 68 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर अलॉट किए गए। 6 अप्रैल को उमा एक्सपोर्टस के शेयर 80 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग डे पर इसके आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक 15 फीसद के फायदे में रहे।
VERANDA के शेयर IPO के जरिए 4 अप्रैल को 137 रुपये पर अलॉट हुए और 10 अप्रैल को 157 रुपये प्रति शेयर के रेट से लिस्ट हुए। लिस्टिंग डे पर शेयर ने 12.74 फीसद की उछाल दर्ज की।
Hriom IPO: हरिओम कंपनी के शेयर 153 रुपये के हिसाब से आईपीओ के निवेशकों को 7 अप्रैल को अलॉट हुए थे। लिस्टिंग डे 12 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक लिस्ट हुआ और शेयर प्राइस था 214 रुपये। इस दिन शेयर ने 28.50 फीसद की उछाल दर्ज की।
जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस (Campus) की लिस्टिंग 8 मई 2022 को 355 रुपये प्रति शेयर की दर से हुई थी। आईपीओ के जरिए निवेशकों को अलॉटमेंट 292 रुपये प्रति शेयर के रेट से हुआ था। लिस्टिंग डे पर इस स्टॉक ने भी धमाल मचाते हुए 17.75 फीसद की बढ़त हासिल की।