HomeShare Marketलिस्टिंग के बाद 1080% का रिटर्न, 1 पर 1 बोनस शेयर मिलने...

लिस्टिंग के बाद 1080% का रिटर्न, 1 पर 1 बोनस शेयर मिलने का आज रिकॉर्ड डेट 

ऐप पर पढ़ें

Advait Infratech Bonus share Record Date: स्मॉल कैप कंपनी एडवेट इंफ्राटेक के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर आज बुधवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। बता दें कि एडवेट इंफ्राटेक ने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में देने का फैसला किया है। बता दे, इस स्मॉल कैप कंपनी ने भी इस साल रिटर्न के मामले में दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। एडवेट इंफ्राटेक के शेयरों की कीमतों में साल 2022 के दौरान 400 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें कि वर्तमान में अद्वैत इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयरों की कीमत 602 रुपये है। 

इस साल 401.67% का मल्टीबैगर रिटर्न 
एडवेट इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 1% की गिरावट के साथ 602 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक बीएसई पर 28-09-2020 को लिस्ट हुआ था। शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 1080.39% बढ़ चुका है। स्टॉक की कीमत 20 दिसंबर 2021 तक ₹81 से बढ़कर मौजूदा शेयर प्राइस तक बढ़ गई। यानी इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 643.21% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD आधार पर, शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 के ₹120 से वर्तमान शेयर प्राइस तक बढ़ गई है। 2022 में अब तक 401.67% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के 24 में 15 शेयरों ने किया कंगाल, पिछले साल किया था मालामाल

6 महीनों में स्टॉक 231.38% रिटर्न
पिछले 6 महीनों में स्टॉक ने 220.21% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले 1 महीने में यह 0.50% गिर गया है। स्टॉक ने (15/11/2022) को ₹720.00 के 52-सप्ताह के हाई  और (24/12/2021) को ₹75.00 के 52-सप्ताह के लो  को छू लिया था। सितंबर 2022 या Q2FY23 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी के पास 73.52% की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग और 26.48% की सार्वजनिक हिस्सेदारी है। बता दें कि इसका मार्केट कैप ₹317.73 करोड़ है और यह फर्म औद्योगिक उद्योग में काम करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular