HomeShare Marketलिस्टिंग के बाद से ही पस्त पड़ा है यह शेयर, अब दिग्गज...

लिस्टिंग के बाद से ही पस्त पड़ा है यह शेयर, अब दिग्गज निवेशक ने लगा दिया बड़ा दांव, पिछले साल आया था IPO

Ashish Kacholia Portfolio: पिछले साल एसजेएस एंटरप्राइजेज लिमिटेड (SJS Enterprises Ltd) का आईपीओ आया था। 15 नवंबर 2021 को कंपनी के शेयर लिस्ट हुए थे। उस दिन बीएसई पर 52 वीक हाई 551 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, उसके बाद यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे ही रहा है। बता दें कि इसका प्राइस बैंड  ₹531 से ₹542 तय किया गया था। SJS के शेयरों में आज 2.82% की तेजी है और यह शेयर 441.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों में तेजी दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के  कारोबारी आशीष कचोलिया के दांव लगाने के बाद देखने को मिल रही है।

आशीष कचोलिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी
आशीष कचोलिया ने सितंबर तिमाही के तीन महीने की अवधि के दौरान अपने पोर्टफोलियो स्टॉक एसजेएस एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि कचोलिया मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने के लिए मशहूर हैं। 

यह भी पढ़े- एक डील के बाद कंपनी के शेयर को खरीदने की मच गई होड़, 258 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव

दूसरी तिमाही के लिए हालिया शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, बीएसई पर जुलाई-सितंबर 2022 की अवधि  में आशीष कचोलिया के पास Q2 FY23 के अनुसार कंपनी में 11,69,839 इक्विटी शेयर या 3.84% हिस्सेदारी है, जो कि जून 2022 की पिछली तिमाही के 3.77% हिस्सेदारी से ज्यादा है। ट्रेंडलाइन के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक रूप से ₹1,775.5 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति वाले 39 शेयर हैं।

यह भी पढ़े- 3 दिन से मुनाफा दे रहा अडानी का ये स्टॉक, डिफेंस कंपनी पर दांव, SC के फैसले का असर

RELATED ARTICLES

Most Popular