HomeShare Marketलिस्टिंग के बाद से ही गदर काट रहा है यह IPO, आज...

लिस्टिंग के बाद से ही गदर काट रहा है यह IPO, आज लगा 20% का अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

IPO News: शेयर बाजार में पिछले 2 कारोबारी दिनों में 2 कंपनियों के आईपीओ ने गदर काट रखा है। शुक्रवार को IdeaForge के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। वहीं, सोमवार को साएंट डीएलएम ने बाजार में मजबूत एंट्री करने में सफल रही है। Cyient DLM के शेयरों की कीमतों में तेजी लिस्टिंग के दूसरे दिन भी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। 

यह भी पढ़ेंः टाटा की इस कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों की मची लूट 

Cyient DLM के आईपीओ की लिस्टिंग 401 रुपये पर हुई थी। जबकि कंपनी के शेयर 265 रुपये पर अलॉट हुए थे। यानी जिन निवेशकों को Cyient DLM के शेयर अलॉट हुए होंगे उन्हें लिस्टिंग के वक्त ही 136 रुपये प्रति शेयर का फायदा हो गया था। जबकि कंपनी के शेयर  420.75 रुपये के लेवल पर पहुंचकर सोमवार को बंद हुए थे। आज यानी मंगलवार को Cyient DLM के शेयर 425.15 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। देखते ही देखते कंपनी के शेयर 504.90 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। यही कंपनी का अपर सर्किट भी था। 

ड्रीम लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का बुरा हाल, 3 दिन में 17 प्रतिशत तक गिरा भाव

इन 2 दिनों के प्रदर्शन को अगर देखें तो कंपनी के शेयरों में 91 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली चुकी है। बता दें, मंगलवार को Cyient DLM के शेयर का भाव 17.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 492.45 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ है। 

Cyient DLM के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉस मिला था। इस आईपीओ को टोटल 71.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 52.17 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular