ऐप पर पढ़ें
Fusion Micro Finance Share: फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (Fusion Micro Finance Ltd) के शेयरों में बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 415 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के शेयर ने 15 नवंबर, 2022 को अपने लिस्टिंग के दिन 321.40 रुपये के निचले स्तर से 29 प्रतिशत की वसूली की है।
आईपीओ प्राइस 368 रुपये प्रति शेयर था
बता दें कि कंपनी का आईपीओ प्राइस 368 रुपये प्रति शेयर था। यह अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयरों लिस्टिंग के दिन कमजोर शुरुआत हुई थी। यह अपने इश्यू प्राइस से लगभग 12 प्रतिशत नीचे 324.90 रुपये पर लिस्ट हुआ था। दोपहर 01:14 बजे, एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में 0.34 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस 3.3 प्रतिशत बढ़कर 403.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- बिक रहा यह सरकारी बैंक: सरकार ने 7 दिसंबर तक बढ़ाई बोलियां जमा करने की तारीख
कंपनी का कारोबार
फ्यूजन पूरे भारत के ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा से वंचित महिलाओं को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। 30 सितंबर, 2022 (Q2FY23) तक, इसका कुल AUM Q2FY22 में 5,210 करोड़ रुपये से 54.46 प्रतिशत सालाना (YoY) बढ़कर 8,047 करोड़ रुपये रहा।