HomeShare Marketलिस्टिंग के दिन 169% रिटर्न, अब दूसरे ही दिन शेयरों को बेचने...

लिस्टिंग के दिन 169% रिटर्न, अब दूसरे ही दिन शेयरों को बेचने की लग गई होड़, लगा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Oriana Power Share: ओरियाना पावर के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 5% गिरकर 301.2 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले शुक्रवार को लिस्टिंग के मौके पर ओरियाना पावर के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया। पहले ही दिन निवेशकों को 169% तक का रिटर्न दे दिया। बता दें कि शुक्रवार को एनएसई यह शेयर अपने 118 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 169 प्रतिशत प्रीमियम पर 317.10 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर 302 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ था। 

कंपनी के बारे में
2013 में स्थापित ओरियाना पावर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल ग्राहकों को सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करता है। इसका उद्देश्य हाई क्वालिटी वाले सौर एनर्जी सॉल्यूशन पेश करना है ताकि व्यक्ति और संगठन बेहतर भविष्य के लिए टिकाऊ और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज का उपयोग कर सकें। बता दें कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सहायक कंपनियों में निवेश और पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के लिए उपयोग करेगी। बता दें कि इस आईपीओ का कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स इश्यू का लीड मैनेजर था, जबकि स्काईलाइन फाइनेंस सर्विसेज को इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी को लगातार मिल रहे बड़े-बड़े ऑर्डर, 157% चढ़ गया शेयर, रिलायंस से भी डील

क्या है IPO डिटेल 
ओरियाना पावर आईपीओ अगस्त 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इश्यू 1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 तक बोली लगाने के लिए खोला गया था। बुक बिल्ड इश्यू को ₹115 से ₹118 प्रति इक्विटी शेयर और एक लॉट के मूल्य बैंड पर पेश किया गया था। आईपीओ में कंपनी के 1200 शेयर शामिल थे। यानी इस एसएमई आईपीओ में खुदरा निवेशक का न्यूनतम निवेश ₹1,41,600 ( ₹118 x 1200) था। यह इश्यू एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular