HomeShare Marketलिस्टिंग के दिन ही नुकसान कराने वाले इस IPO पर फिदा विदेशी...

लिस्टिंग के दिन ही नुकसान कराने वाले इस IPO पर फिदा विदेशी निवेशक, खरीद डाले कंपनी के 3.92 लाख शेयर

ऐप पर पढ़ें

Landmark Cars Share Price: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह शुक्रवार को लैंडमार्क कार्स के शेयरों की लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर पहले दिन 7% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। लैंडमार्क कार्स के शेयरों की रियायती लिस्टिंग के बावजूद गोल्डमैन सैक्स ने उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें कि कंपनी के पास मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवैगन और रेनॉल्ट की डीलरशिप हैं। NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्मेशन के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 3,92,421 लैंडमार्क कार्स के शेयर खरीदे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने इन शेयरों को ₹466.55 प्रति शेयर का भुगतान करके खरीदा। इसका मतलब है कि निवेश कंपनी ने शुक्रवार के सौदों के दौरान लैंडमार्क कारों में ₹18.30 करोड़ का निवेश किया। ग्लोबल निवेश फर्म ने इन शेयरों को पिछले सप्ताह शुक्रवार को निष्पादित बल्क डील के जरिए खरीदा था।

एक्सपर्ट ने दिया टारगेट
लैंडमार्क कार्स के पास मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, लैंडमार्क कार्स हाई एंड कार डीलरशिप में डील करती है और उम्मीद है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने पर कंपनी की बिक्री में तेजी आएगी। हाई जोखिम वाले कारोबारी मौजूदा स्तरों पर स्क्रिप खरीद सकते हैं, जबकि जिनके पास यह स्टॉक है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ₹480 के रिसेंट टारगेट और ₹660 के लंबी अवधि के टारगेट के लिए स्टॉक को होल्ड करें।

यह भी पढ़ें – लिस्टिंग के दूसरे ही दिन 109% का मुनाफा, शेयर खरीदने की आज भी जबरदस्त होड़, लगा अपर सर्किट

कंपनी के शेयरों की खराब लिस्टिंग
लैंडमार्क कार्स के शेयरों ने शुक्रवार को एनएसई पर ₹471 प्रति शेयर पर स्टॉक लिस्टिंग के साथ बाजार में अपनी शुरुआत की। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस बैंड ₹506 प्रति शेयर की तुलना में 7% से अधिक की छूट के साथ हुई। बीएसई पर लैंडमार्क कार्स के शेयरों ने ₹471 प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular