ऐप पर पढ़ें
Kaka Industries IPO: पीवीसी दरवाजे आदि उत्पाद बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसका इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग 10 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 55-58 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ 12 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होंगे। यह छोटे और मध्यम उद्यमों का प्लेटफॉर्म है।
काका इंडस्ट्रीज IPO के माध्यम से 36.60 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। इश्यू प्राइस के उच्च स्तर पर कंपनी का अपने शेयर बिक्री के माध्यम से 21.23 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। काका इंडस्ट्रीज के आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में काका इंडस्ट्रीज के शेयर का प्रीमियम ₹40 है। इस लिहाज से यह शेयर ₹90 के पार जा सकता है।
आवंटन और लिस्टिंग: शेयरों का आवंटन 17 जुलाई को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है उन्हें 18 जुलाई को रिफंड मिलेगा। काका इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार, 20 जुलाई को बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के बाद काका इंडस्ट्रीज में प्रमोटर हिस्सेदारी मौजूदा 95.32% से घटकर 69.78% होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रमोटर राजेश धीरूभाई गोंडालिया, भाविन राजेशभाई गोंडालिया और राजेशकुमार धीरूभाई गोंडालिया (एचयूएफ) हैं।