ऐप पर पढ़ें
बीते नवंबर महीने में कई आईपीओ शेयर बाजार में लिस्टेड हुए थे। इसमें बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ भी शामिल है। इस आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को बंपर मुनाफा दे दिया। अब भी यह शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है।
क्या है शेयर प्राइस: Bikaji Foods के शेयर की बात करें तो मंगलवार को इसमें अपर सर्किट लग गया और यह 385.70 रुपये के भाव पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई। यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है जब कंपनी ने 28 दिसंबर को एक मीटिंग रखी है। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक TATA Asset Management Private के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग होनी है। हालांकि, इस मीटिंग में किसी तरह की संवेदनशील जानकारी साझा करने का प्रस्ताव नहीं है।
शेयर का ऑल टाइम हाई: इस शेयर ने 29 नवंबर को 446.85 रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर को टच किया था। वहीं, 18 नवंबर को शेयर का भाव 303.05 रुपये था, जो अब तक का निचला स्तर है। हालांकि, शेयर ने अब तक आईपीओ के इश्यू प्राइस से से नीचे कारोबार नहीं किया है।
क्या था इश्यू प्राइस: Bikaji Foods ने अपने 881 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया था। शेयर में लिस्टिंग के दिन लगभग छह प्रतिशत की तेजी रही। बीकाजी फूड्स का शेयर बीएसई पर 321.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। वहीं, एनएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 7.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 322.80 रुपये पर हुई थी। बता दें कि Bikaji Foods भुजिया, पापड़ और मिठाई जैसे खाने का सामान बनाती है।