HomeShare Marketलिस्टिंग के दिन मालामाल करेगा यह IPO, 418 गुना किया गया सब्सक्राइब,...

लिस्टिंग के दिन मालामाल करेगा यह IPO, 418 गुना किया गया सब्सक्राइब, अब कल का दिन है खास

ऐप पर पढ़ें

Srivari Spices IPO: तेलंगाना स्थित श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस इश्यू को 418.5 गुना सब्सक्राइब किया गया। अब निवेशकों को इसके अलॉटमेंट के दिन का इंतजार है। बता दें कि श्रीवारी स्पाइसेस आईपीओ के लिए अलॉटमेंट डेट सोमवार, 14 अगस्त तय की गई है। जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

18 अगस्त को हो सकती है लिस्टिंग
निवेशक अलॉटमेंट के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि उन्हें कितने शेयर अलॉट किए गए हैं। जिन लोगों को कोई शेयर नहीं दिया गया, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया बुधवार 16 अगस्त से शुरू होगी। जिन लोगों को शेयर अलॉटमेंट किए गए हैं वे गुरुवार, 17 अगस्त को अपने डीमैट खातों में प्राप्त कर लेंगे। श्रीवारी स्पाइसेस आईपीओ के लिए एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 18 अगस्त तय की गई है। 

18 अगस्त से ओपन होगा मुनाफे वाली इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹75, निवेश का मौका

क्या चल रहा है GMP
Topsharebrokers.com के अनुसार, श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 28 रुपये के प्रीमियम पर है। आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के साथ, श्रीवारी स्पाइसेस शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹70 प्रति शेयर है, जो आईपीओ कीमत ₹42 से 66.67% अधिक है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular