HomeShare Marketलिस्टिंग के एक दिन बाद इस कंपनी ने बेचे 23.2 लाख शेयर,...

लिस्टिंग के एक दिन बाद इस कंपनी ने बेचे 23.2 लाख शेयर, 12% प्रीमियम पर शेयर कर रहा ट्रेड

ऐप पर पढ़ें

ASK Automotive share: बाजार में तेजी के बीच गुरुवार को ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी एएसके ऑटोमोटिव के शेयरों की भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 319.90 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार में तेजी देखने को मिली है। 

क्यों आई तेजी
गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने एएसके ऑटोमोटिव में 23.2 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। यह डील शेयर के 310.05 रुपये की औसत कीमत पर 71.95 करोड़ रुपये में हुई है। इसके जरिए कंपनी में 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

यह भी पढ़ें- 6 महीने से तूफान मचा रही ₹8 के एनर्जी शेयर वाली कंपनी, अब गुड न्यूज से निवेशकों की मौज

कल ही बाजार में एंट्री
बता दें कि एएसके ऑटोमोटिव ने 15 नवंबर को शेयर बाजार में एंट्री ली है। बीएसई पर इस शेयर की शुरुआत 304.9 रुपये पर हुई और 282 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 310.2 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह आईपीओ की लिस्टिंग 8 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई, जो बढ़कर 10 प्रतिशत अधिक पर बंद हुआ। इस ऑफर को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इश्यू को 51.14 गुना बुक किया गया। कंपनी के प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी हैं।

 इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹549 पर पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद

एएसके ऑटोमोटिव भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और अपग्रेडेड ब्रेकिंग सिस्टम का सबसे बड़ा निर्माता है। कंपनी ने मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान नेट प्रॉफिट में 48.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 122.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 27 प्रतिशत बढ़कर 2,555.17 करोड़ रुपये हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular